Hina Khan :टेलीविजन और बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक गंभीर बीमारी, ब्रेस्ट कैंसर, से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने के बाद उनकी स्थिति को लेकर फैंस बेहद चिंतित हैं।
कैंसर से जंग की झलक अस्पताल से
हालांकि, हिना खान ने खुद अपनी मौजूदा हालत का खुलासा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो सीधे अस्पताल से ली गई हैं। इन तस्वीरों में वह अस्पताल के कॉरिडोर में बेहद कमजोर हालत में नजर आ रही हैं।
इस बीच, उनकी हालत ने फैंस को भावुक कर दिया है। अस्पताल की यूनिफॉर्म में सिर पर कपड़ा बांधे, उन्होंने यह दर्शाया है कि कैंसर के ट्रीटमेंट ने उनकी शारीरिक स्थिति को किस हद तक प्रभावित किया है।
Hina Khan की हिम्मत और हौसला
इसके अलावा, इन तस्वीरों में हिना के हाथों में यूरिन बैग और ब्लड कप नजर आ रहा है। वह इनका सहारा लेकर चलते हुए दिखाई दीं। हालांकि, उनकी यह स्थिति फैंस के लिए दिल दहला देने वाली है, लेकिन उन्होंने अब भी अपने पोस्ट में पॉजिटिविटी और हिम्मत की झलक दिखाई।
फैंस की दुआओं से बढ़ रही है उम्मीद
View this post on Instagram
हिना खान ने अपने पोस्ट के साथ लिखा,
“हीलिंग की इन गलियारों से होकर ब्राइट साइड की ओर बढ़ते हुए.. एक-एक कदम.. ग्रैटिट्यूड ग्रैटिट्यूड और सिर्फ ग्रैटिट्यूड। दुआ।”
इससे यह साफ है कि हिना अब रिकवरी की तरफ बढ़ रही हैं। हालांकि, उनकी मौजूदा हालत ने फैंस को भावुक कर दिया है, लेकिन उनके लिए यह राहत की बात है कि हिना खुद को मजबूत बनाए हुए हैं।