Wednesday, January 8, 2025
Homeदुनियापीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा: अब कौन संभालेगा कनाडा की कमान?

पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा: अब कौन संभालेगा कनाडा की कमान?

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने ये फैसला लिया है। ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी का नया नेता चुने जाने के बाद वो पीएम पद छोड़ देंगे।

कोई भारतीय बन सका है पीएम

लिबरल पार्टी का नया नेता चुनने की दौड़ शुरू हो गई है। लिबरल पार्टी के नए नेता के लिए कई नाम सामने आए हैं। इनमें दो भारतीय मूल के राजनेता भी हैं, जिनमें से कोई कनाडा का नया पीएम बन सकता है। इसमें एक नाम अनीता आनंद और दूसरा जॉर्ज चहल का है।

हालांकि, ट्रूडो के बाद कई नेता उनकी जगह लेने की दौड़ में हैं। इनमें क्रिस्टिया फ्रीलैंड, मार्क कार्नी, डोमिनिक लेब्लांक, मेलानी जोली, फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन और क्रिस्टी क्लार्क भी शामिल हैं। इनमें से ही किसी को लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने की उम्मीद है। इन नेताओं में अनीता और जॉर्ज भारतीय मूल के कनाडाई राजनेता हैं।

इस्तीफे का कारण!

जस्टिन ट्रूडो इस्तीफे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ ने उन पर इतना दबाव डाला कि वो इसे सहन नहीं कर पाए। इन कारणों में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगातार की जा रही ट्रोलिंग से लेकर उनकी ही पार्टी के नेताओं की बगावत तक शामिल हैं।

PM पद छोड़ने का दबाव

बताया जा रहा है कि बीते कुछ सालों में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी में विद्रोह की आवाज तेज हुई है। सियान कैसी और केन मैक्डोनाल्ड समेत पार्टी के कई हाई प्रोफाइल सांसद सार्वजनिक तौर पर जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अपनी राय दे चुके हैं। इन सांसदों ने अपने प्रधानमंत्री के बयानों और फैसलों को गलत बताया है। उनकी लीडरशिप पर सवाल उठा चुके हैं। पार्टी की ओर से ट्रूडो पर PM पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।

कनाडा की सत्ताधारी लिबरल पार्टी (Liberal Party) के कई नेताओं का आरोप है जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ आरोप लगाकर सरकार की नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक, लिबरल पार्टी के कम से कम 20 सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे को लेकर एक पिटीशन पर साइन किए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular