Wednesday, May 1, 2024
Homeदुनियाभारत में कनाडा नागरिकों की एंट्री पर रोक

भारत में कनाडा नागरिकों की एंट्री पर रोक

Canada Visa Service Suspend:भारत और कनाडा के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। भारत में कनाडा से आने वाले कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं।

https://x.com/ANI/status/1704743879071928680?s=20

हालांकि अभी तक वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है। इस संदेश में लिखा, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों की वजह से गुरुवार (21 सितंबर 2023) से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।”

गौरतलब है कि  बुधवार को ही भारत ने कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अपने नागरिकों और छात्रों के लिए “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी की थी। एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं जहां पर भारत विरोधी घटनाएं हुई हों या फिर ऐसा होने की आशंका हो। कनाडा में हेट क्राइम बढ़ गया है और वहां जाने पर सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें- देश के 22 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

बता दें कि कनाडा संसद के एक सांसद चंद्रा आर्य ने दावा किया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू के समर्थकों ने कनाडाई-हिंदू समुदाय को निशाना बनाया है। उसने खालिस्तान पर जनमत संग्रह कराया और यहां पहुंचे लोगों ने हिंदू समुदाय को धमकी दी और उन्हें भारत जाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि कनाडा में स्थानीय हिंदू समुदाय के लोग खौफ में हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने निज्जर की मौत के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। जिसको लेकर दोनों देशों में विवाद हो गया। भारत ने इस आऱोप को बेबुनियादी बताया है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular