Saturday, July 26, 2025
Homeहरियाणाडायल 112 पर काल कर पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी, आरोपी के...

डायल 112 पर काल कर पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

कुरुक्षेत्र : एक युवक ने वीरवार सायं डायल-112 पर काल कर सीनियर पुलिस अधिकारी से बदतमीजी का मामला सामने आया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारी के पूछने पर अपने आपको कभी कोई अधिकारी तो कभी किसी विभाग का अधिकारी बताने लगा। पुलिस अधिकारी ने कन्ट्रोल रुम कुरुक्षेत्र को इस बारे में सूचना दी।

सूचना के आधार पर थाना केयूके के अन्तर्गत थर्ड गेट चौकी की टीम विकास नगर वासी आरोपी के घर पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपी ने सुबह बंद कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर घायल युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने युवक के कमरे से चाकू, तलवार, एक खिलौना पिस्टल और कई अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। यही नहीं युवक ने कमरे में दीवार से खून से कुछ लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि कई सालों से युवक घर में अकेला रहता है।

पुलिस टीम को पड़ोसियों ने बताया कि युवक अपने घर पर अकेला रहता है। उसकी हरकतें भी ठीक नहीं हैं। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी साइको किस्म का है। उसकी हरकतें भी इसी तरह की है। वो गली से गाड़ी भी तेज स्पीड से चलाकर जाता है।

युवक के पहले भी कर चुका इस तरह की हरकत।

जानकारी देते हुए थर्ड गेट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी ने काफी दिन पहले भी एक खिलोना गन लेकर इस तरह की हरकत की थी। चौंकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने इसकी पूरी वीडियोग्राफी की है और मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल जुटाए गए हैं। अभी युवक का लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके ठीक होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular