6 जनवरी 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 12 फरवरी को गुरु रविदास जंयती, 26 फरवरी कोे महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 10 अप्रैल को महावीर जंयती, 14 अप्रैल डॉ. बी आर अंबेडकर जयंती, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 11 जून को संत कबीर जयंती, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह बलिदान दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 सिंतबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 23 सिंतबर को शहीदी दिवस/ हरियाणा वार हिरोज बलिदान दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 07 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमीढ़ जयंती, 20 अक्तूबर को दिवाली, 22 अक्तूबर को विश्वकर्मा दिवस, 05 नवंबर को श्री गुरू नानक देव जयंती तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल है।
इसके अलावा, शनिवार व रविवार के पड़ने वाले त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया। इनमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 02 फरवरी को बंसत पंचमी/सर छोटु राम जयंती, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, 06 अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को वैशाखी/छठ पूजा, 07 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद), 09 अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को जनमाष्टमी तथा 01 नवंबर को हरियाणा दिवस शामिल है।