Tuesday, April 22, 2025
Homeमध्य प्रदेश60 करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश के इस शहर में बनेगा...

60 करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश के इस शहर में बनेगा केबल स्टे ब्रिज

cable stayed bridge: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. ये ब्रिज मनीषा मार्केट चौराहा से बंसल हॉस्पिटल के पास से काली मंदिर तक बनाया जाएगा. इस ब्रिज को बनवाने में 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ब्रिज की चौड़ाई 15 मीटर तक होगी. ब्रिज के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को केंद्रीय वेटलैंड अथॉरिटी से एनओसी लेनी होगी. इस मंजूरी के प्राप्त होते ही ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा.

cable stayed bridge: 1.20 किलोमीटर होगी ब्रिज की लंबाई 

शाहपुर तालाब पर बनने वाला यह शहर का दूसरा केबल स्टे ब्रिज होगा. ये मनीषा मार्केट चौराहा से बंसल हॉस्पिटल के पास से चूनाभट्टी में काली मंदिर पर उतरेगा. इस ब्रिज का निर्माण होने से मनीषा से सीधे चूनाभट्टी या कोलार की ओर पहुंचा जा सकेगा.  यह करीब 1.20 किमी लंबा होगा. यह शाहपुरा से लेकर मनीषा मार्केट, अरेरा हिल्स का क्षेत्र चूनाभट्टी, कोलार, माता मंदिर, पीएंडटी, नेहरू नगर की ओर से सीधा जुड़ेगा. वर्तमान में बड़े तालाब पर केबल स्टेब्रिज है. छोटा तालाब पर भी आर्च ब्रिज है. अब शाहपुरा पर भी ऐसा ही ब्रिज होगा.

5 करोड़ का पैविंग ब्लॉक

लोक निर्माण विभाग देवी अहिल्या तिराहा से सीआइ तिराहा तक 30 करोड़ रुपए की लागत से सात किमी लंबी चार लेन सीसी रोड बनाया जा रहा है. अब इसके किनारे पैविंग ब्लॉक लगाने के लिए पांच करोड़ का अलग से ठेका दिया है. जबकि सीसी से ही किनारे पर रोड की पैकिंग होती है. मौजूदा ठेकेदार को पूरी चार लेन रोड, डक्ट के साथ ही रोड किनारे पर पैकिंग का काम दिया गया था. शाहपुरा बाबानगर से सीआइ तिराहा कोलार रोड तक काम 90 प्रतिशत हो चुका है. किनारे पर करीब दो-दो मीटर की पैकिंग की जगह बची, लेकिन इस कार्य को अन्य ठेकेदार को दिया गया है.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular