जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बारिश और जलभराव के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि नुकसान की भरपाई की जाएगी। इसलिए इस कार्य को विभागों के अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।
हिसार जिला के गांव भगाणा में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे जल निकासी प्रबंधों की भी समीक्षा की। मंत्री श्री गंगवा को अधिकारियों ने बताया कि फसलों को हुए नुकसान का भी आकलन करते हुए रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है। अभी तक 81 गांवों में हुए नुकसान के लिए किसानों से क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। पोर्टल पर 10 हजार 266 किसानों ने फसल खराबे का 65 हजार 235 एकड़ रकबा दर्ज किया है। पोर्टल पर जल्द ही अन्य गांवों के नाम भी शामिल किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आपदा के इस समय में सरकार की संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस आपदा से निपटने के लिए पूर्ण गंभीरता और संसाधनों के साथ निरंतर कार्य करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रथम विशाल बाजवा, विश्वेंद्र यादव, एसीपीओ मोहित भी मौजूद थे।