Wednesday, May 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- अवैध रुप से रहने वाले...

रोहतक में मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले- अवैध रुप से रहने वाले बांग्लादेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट, सरकार पूरी तरह से अलर्ट

रोहतक: प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में कोई की कोर कसर नहीं रहने देगी और नायब सरकार की नीतियों के चलते हरियाणा विकास के मामले में नंबर एक पर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है, जिन्हें देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहें है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सबको पता है कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है, कांग्रेस नेता तो सिर्फ सरकार के अच्छे कामों पर नुक्स ढूंढने में लगे हुए है, उन्हें जनता व विकास कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है।

दादा लख्मीचंद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया

बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव पहरावर में 45 लाख रुपये की लागत से दादा लख्मीचंद पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता उजागर हुई है और देश के दुश्मनों को भी पता चला गया कि अगर कोई हरकत की तो उनका नामो-निशान मिट जाएगा। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी, पारदर्शी तरीके से तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले कांग्रेस के शासन में दलाल सिस्टम था, जिस पर भाजपा ने ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता के साथ समस्याएं निपटाएं और पीने के पानी की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए और इसका हल किया जाए।

अवैध रुप से रहने वाले बांग्लादेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट

कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध रुप से प्रदेश में रहने वाले बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा, इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ऐतिहासिक होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तीस मई को गांव पहरावर में मनाए जाने वाला भगवान परशुराम जन्मोत्सव ऐतिहासिक होगा और सर्व समाज के लोग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और केंद्र के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे।

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को आनी चाहिए शर्म

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सेना ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया कि भारतीय जमीन पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, चेयरमैन हरिश कौशिक, पार्षद प्रवीन कौशिक, रणधीर भारद्वाज, नरेंद्र वत्स, आजाद अत्री, नरेश गौड, बिजेंद्र बैरागी, गौड कॉलेज के प्राचार्य जयपाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular