Saturday, October 26, 2024
Homeहरियाणासोनीपतकैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले- प्रत्येक गांव पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने...

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले- प्रत्येक गांव पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने के लिए ठोस कदम उठाएं 

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पर्यावरण व मनुष्य जीवन के लिए पेड़-पौधे मुख्य साधन है क्योंकि इनके कारण ही हमारा पर्यावरण हरा भरा रहता है और यही पेड़-पौधे मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण की इस मुहिम से जुडक़र ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री शनिवार को सोनीपत जिला के गांव हुल्लाहेड़ी में सीआरपीएफ की 220 वीआईपी सुरक्षा बटालियन के सौजन्य से आयोजित पौधोपण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मोहनलाल बड़ौली ने भी शिरकत की।

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रत्येक गांव पंचायती भूमि पर पौधारोपण करने के लिए ठोस कदम उठाएं ताकि प्रत्येक गांव प्रकृति संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकें। हमें प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने होंगे, नहीं तो वो दिन दूर नहीं कि मनुष्य का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा।  उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान होने वाली ऑक्सीजन की कमी का कारण कहीं न कहीं पेड़ों की अधिक कटाई भी है। मनुष्य ने अपने विकास के लालच में प्रकृति को इतना नुकसान पहुंचा दिया है कि मनुष्य को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। पेड़ों की अधिक कटाई के कारण वातावरण में ऑक्सीजन का संतुलन बिगड़ गया है और वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि पौधारोपण करने के साथ-साथ हमारा यह भी दायित्व बनता है कि हम इसकी देखभाल भी करें।

इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट निखिल रस्तोगी ने कहा कि सीआरपीएफ देश की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने का भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अब तक कई करोड़ पौधे लगा चुकी है और उनकी देखभाल भी कर रही है।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ओमेन्द्र सिंह पूनिया, नरेन्द्र सारन व राजेन्द्र पटेल, सहायक कमांडेंट विकास व वीरेन्द्र गांव हुल्लाहेड़ी के सरपंच नरेन्द्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular