Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में 15 जून तक बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. प्रदेश और प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने हालिया दौरे के दौरान यह जानकारी दी. इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हाई कमान जल्द ही पार्टी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान कर सकती है.
Uttarakhand BJP: कई कारणों से चुनाव में देरी होती गई
बीजेपी को जनवरी में ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाना चाहिए था लेकिन उस समय नगर निकाय चुनावों के कारण संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. उसके बाद किसी ना किसी कारणों की वजह से चुनावों में देरी होती गई. बीते महीने भी नए प्रदेश अध्यक्ष चुनावों के लिए चुनाव की तिथियों का ऐलान होने वाला था लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण चुनाव की तारीखों को टाल दिया गया.
बीजेपी के प्रदेश और प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने 15 जून तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन होने की संभावना जताई है.
बीजेपी के नए तीन दावेदारों के नाम सामने
बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ऑफिशियल तौर पर अभी तक हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल और केदार जोशी ने दावेदारी की है. लेकिन इसके बाद भी पार्टी के ऐसे कई नाम हैं, जिनको प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. इनमें मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक बृजभूषण गैरोला, विनोद चमोली एवं खजानदास, सतीश लखेड़ा, अनिल नौटियाल और आशा नौटियाल के नाम शामिल हैं.