Sarkari Naukri: बेरोजगार घूम रहे युवकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार बिजली विभाग में 2500 पदों को भरने जा रही है, जिसके लिए सरकार की तरफ से नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी अनुसार पंजाब सरकार बिजली विभाग में 2500 पदों पर भर्ती करेगी, जिसके लिए असिस्टेंट लाइनमैन के लिए महिलाएं भी अप्लाई कर सकेंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी। अभ्यर्थी पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 तय की गई है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए तथा लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (एनएसी) अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों के पास किसी पंजीकृत फैक्ट्री, कंपनी या संगठन में इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में कार्य का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जिसे उसने 10वीं कक्षा या उससे ऊपर पढ़ा हो।
चयन प्रक्रिया
आवेदक के पास किसी पंजीकृत फैक्टरी या कंपनी में इलैक्ट्रिकल ट्रेड में कार्य का तुजुर्बा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद दस्तावेज व मैडीकल होगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 से 81,100 तक का वेतन मिलेगा।