Wednesday, March 12, 2025
Homeरोजगारबिहार पुलिस में निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवदेन

बिहार पुलिस में निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवदेन

Bihar Police: बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल पुलिस फोर्स की ओर से कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है. कुल 19,838 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरु होने वाली है जो 18 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर पायेंगे.

बिहार पुलिस (Bihar Police) कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 इंटरमीडिएड पास होना जरुरी है. इसके अतिरिक्त बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे. बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यताएं भी इस पद के लिए लागू होंगी.

बिहार पुलिस कांस्टेबल पद भर्ती के लिए आयु सीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल पद भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल है और महिलाओं के लिए 28 वर्ष है. जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.

बिहार पुलिस कांस्टेबल श्रेणीवार पदों का विवरण

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के जरिए कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा. इसमें 7,935 पद अनारक्षित के लिए उपलब्ध हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1,983, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,174, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,571, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2,381 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित हैं. इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6,717 पद और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 पद आरक्षित किए गए हैं.

आवेदन शुल्क

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, ईडबल्यूएस, जनरल एवं अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपए है. एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे कि नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए होगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular