Monday, April 7, 2025
Homeरोजगारबिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली है बंपर भर्ती

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली है बंपर भर्ती

BPSC Recruitment 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1711 पदों पर भर्ती की जायेगी. आवेदन की प्रक्रिया 08 अप्रैल 2025 से शुरु होगी.

BPSC Recruitment 2025: कुल 1711 पदों पर की जाएगी भर्ती 

इन पदों के तहत कुल 1711 पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं-

  • एनाटॉमी – 69
  • एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना) – 125
  • बायोकेमिस्ट्री – 60
  • दंत रोग – 23
  • नेत्र रोग – 64
  • नाक, कान व गला – 65
  • एफएमटी – 59
  • माइक्रोबायोलॉजी – 60
  • औषधि- 120
  • हड्डी रोग – 76
  • स्त्री रोग एवं प्रसव – 120
  • मनोरोग – 63
  • फिजियोलॉजी – 62
  • फार्माकोलॉजी – 59
  • पीएसएम – 56
  • पैथोलॉजी – 84
  • शिशु रोग – 106
  • पीएमआर-43
  • रेडियोलॉजी – 73
  • चर्म व रति रोग – 67
  • टीबी एंड चेस्ट – 68
  • जराचिकित्सा – 36
  • रेडियोथेरेपी- 76
  • स्पोर्ट्स मेडिसिन – 03
  • इमरजेंसी मेडिसिन – 74

कैसे करें आवेदन

आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) और कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
  • सबसे पहले आपको bpsc.bihar.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें.
  • फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें.
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार उसका पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें.
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें.

आवदेन करने की तिथि 08 अप्रैल 2025 से शुरु हो रही है और जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 निर्धारित की गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular