Monday, March 10, 2025
Homeरोजगारअसिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली है बंपर भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली है बंपर भर्ती

MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने की ओर से हाल ही में एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. 1903 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. जो उमन्मीदवार इच्छुक हैं वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.

MPPSC: 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य 

इस पद पर आवेदन करने के लिए अभियर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए.  इसके साथ ही यूजीसी नेट या स्लेट या सेट पास होना भी जरुरी है.

न्यूनतम और अधिकतम आयु

आवेदन करने के लिए अभियर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

आवेदन शुल्क 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य सभी श्रेणियों और मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा. अगर किसी कारणवश आयोग भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करता है, तो अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क वापस कर दिया जायेगा.

कैसे होगी चयन प्रक्रिया 

एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन 
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशिय वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, भर्ती विज्ञापन टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें.
  • फिर आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और इसका प्रिंट आउट लें ले.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular