Saturday, April 26, 2025
Homeरोजगारस्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

BTSC Jobs 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC Jobs 2025) की ओर से स्टाफ नर्सों के कुल 11,389 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  bstc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 तक है.

BTSC Jobs 2025: रिक्त पदों का वर्गों के अनुसार विवरण 

इस भर्ती के तहत कुल 11,389 के पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों को वर्गों के अनुसार आरक्षित किया गया है.

वर्ग रिक्तियां
अनारक्षित 3,134
आर्थिक रूप से कमजोर 784
अनुसूचित जाति 2,853
अनुसूचित जनजाति 121
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3,117
पिछड़ा वर्ग 933
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 447
कुल पद 11,389

 

BTSC Jobs 2025: आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा होना जरुरी है. इसके साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण (Registration) भी जरूरी है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं है.
Male and Female Nurses Staffing Services at Best Price in Noida - ID:  4898381

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 37 साल होनी अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी.

कैसे होगा चयन 

इस पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और अनुभव के अंक के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार स्कोरिंग होगी.

आवेदन शुल्क

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि बिहार राज्य के निवासी अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है. बिहार की सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को भी केवल 150 रुपये शुल्क देना होगा.

कैसे करें आवेदन 
  • सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “BTSC Staff Nurse Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें. सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • अंत में, फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular