UP Home Guard vacancy: यूपी पुलिस में होमगार्ड के पदों पर जल्द ही भर्ती होने वाली है. 44 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. पहले चरण में 22 हजार पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा. बता दें कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 44000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी.
UP Home Guard vacancy: कौन कर सकता है आवेदन
होमगार्ड पद पर आवेदन करने के लिए अभियर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है. अभियर्थी की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभियर्थी को उम्र सीमा में छुट दी जाएगी. लिखित परीक्षा और दौड़ के बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा. इस भर्ती में भी पूरा प्रोसेस होगा. सरकार के द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद इसे ऑफिशियली जारी किया जाएगा. अगर तारीखों की बात करें तो अप्रैल के अंत में या मई की शुरुआत में नोटिस जारी होने की पूरा संभावना है.
यूपी पुलिस में भी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड भी कुछ दिनों में बंपर भर्ती निकालने वाला है. यूपी पुलिस और कारगार विभाग में 28 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है. इस बार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों, कांस्टेबल के 19220 और जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.