Saturday, April 5, 2025
Homeरोजगारपुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद निकली बंपर भर्ती

पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद निकली बंपर भर्ती

TNUSRB SI Recruitment 2025: तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से तमिलनाडु पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत कुल 1299 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 07 अप्रैल 2025 से शुरु होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2025 तक है. जो अभियर्थी आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं वो 13 मई 2025 तक कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

TNUSRB SI Recruitment 2025: कुल 1299 पदों पर की जाएगी भर्ती 

  • सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तलुक) – 933 पद
  • सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) – 366 पद

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभियर्थी  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelors Degree) होनी चाहिए. यह डिग्री नोटिफिकेशन जारी होने की डेट तक पूरी होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए अभियर्थी की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे किया जाएगा चयन 

  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • साक्षात्कार (Viva-Voce)
  • विशेष अंक (Special Marks)

मुख्य परीक्षा में दो भाग होंगे- सामान्य ज्ञान और तार्किक विश्लेषण, संख्यात्मक विश्लेषण, मनोविज्ञान, संप्रेषण कौशल और सूचना प्रबंधन क्षमता.
तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (100 अंक की, 100 मिनट की परीक्षा – न्यूनतम 40 अंक आवश्यक)

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

तमिलनाडु पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. यदि कोई अगर कोई कैंडिडेट डिपार्टमेंटल कैंडिडेट दोनों कोटाओं के लिए आवेदन करता है, तो उसे 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए ही होगा. ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक अभियर्थी ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular