Rajasthan Group D Bharti: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप 4 श्रेणी के कर्मचारियों के बंपर पदों पर भर्ती निकली है. इस आवेदन के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 मार्च 2025 यानि की आज से शुरु हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Group D Bharti- कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक अभियर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकता हैं. साथ ही साथ SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें. इसके बाद पूरी डिटेल भरने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष के 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जायेगी. राजस्थान के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट जी जाएगी.
कितना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि सभी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है.
जानिए भर्ती विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 53749 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/ अधीनस्थ कार्यालयों के लिए 53121 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए 34 पद और शासन सचिवालय से प्राप्त रिक्त पदों के तहत 594 पद आरक्षित हैं.