RRC SECR Recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से 10वीं पास युवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर कुल 1007 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई 2025 तक है.
इस भर्ती अभियान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 1007 पदों पर भर्तियां की जायेगी. अभियान के तहत नागपुर मंडल में 919 पद और वर्कशॉप मोतीबाग में 88 पद भरे जायेंगे.
RRC SECR Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरुरी है. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी.
कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
कैसे किया जाएगा चयन
उम्मीदवारों को उनकी मैरिट के अनुसार चयन किया जाएगा. मेरिट लिस्ट उम्मीदवार की 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जायें.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.