Wednesday, March 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में गेहूं की बंपर खरीद जारी

मध्यप्रदेश में गेहूं की बंपर खरीद जारी

Wheat Purchased In MP: 15 मार्च से मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा गेहूं की खरीद जारी है. इस साल मध्यप्रदेश में गेहूं का खूब उत्पादन हुआ है. 31 मार्च तक गेहूं की खरीद का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा जबकि खरीद उपार्जन केंद्रों में 5 मई तक होगी. इस साल गेहूं की खरीद पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बोनस भी देगी. सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा.

गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग (Wheat Purchased In MP)

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह ने बताया कि किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा www.meuparjan.nic.in पर उपलब्ध होगी. गेहूं की खरीदी के लिये 2648 उपार्जन केन्द्र बनाये जा चुके हैं. सरकारी खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगवाई जा रही है.

अब तक 10 लाख से ज्यादा किसान करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन 

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए जिला बुरहानपुर में 160, खरगौन में 4305, बड़वानी में 577, अलीराजपुर में 85, खंडवा में 11,560, धार में 20,647, झाबुआ में 3934, इंदौर में 31,694 मंदसौर 31,714, नीमच 10,259, आगर-मालवा में 25,357, देवास में 37,038, रतलाम में 19,966.
  • शाजापुर में 53,172, उज्जैन में 78,016, अशोकनगर में 12,557, शिवपुरी में 8662, ग्वालियर में 5880, दतिया में 7680, गुना में 8446, भिंड में 10,470, श्योपुर में 11,157, मुरैना में 7824, जबलपुर 11,075, बालाघाट 806, कटनी में 15,511, पांढुर्णा 89, डिंडौरी में 1773, छिंदवाड़ा में 9091, सिवनी में 24,801.
  • नरसिंहपुर में 20,979, मंडला में 9350, हरदा में 22,227, बैतूल में 8788, नर्मदापुरम में 52,017, विदिशा में 65,348, रायसेन में 57,898, राजगढ़ में 55,855, भोपाल में 26,847, सीहोर में 76,299, सतना में 12,028, रीवा में 9439, सिंगरौली में 4369, मऊगंज 996, मैहर में 3835.
  • सीधी में 4535, अनूपपुर में 521. उमरिया में 4312, शहडोल में 5145, पन्ना में 14,785, निवाड़ी में 1132, दमोह में 22,505, टीकमगढ़ में 8048, छतरपुर में 12,198 और सागर में 56,462 किसानों ने पंजीयन कराया है.

आपको बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी दिया जाएगा यानि इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular