Panchkula : पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र के एक होटल में गोलीबारी में दो युवकों और एक युवती की गोली लगने के कारण मौत हो गई। तीनों दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने होटल आए थे। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच में जुटी हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, सल्तनत होटल में युवक-युवतियां जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए आए थे। रविवार रात करीब 2:30 बजे जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने होटल के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकों मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एसीपी अरविंद कंबोज समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी विक्की और विनीत और निया हिसार कैंट निवासी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं होटल के मैनेजर और कर्मचारी फरार है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच जुटी हुई है।