Bihar Bullet Train: 350 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन अब जल्द ही बिहार में दौड़ेगी. इसको लेकर रेलवे की ओर से योजना शुरु कर दी गई है. इसके लिए राज्य के पांच जिलों को चिन्हित कर दिया है. 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. जल्द ही नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन करने वाली है. यह परियोजना वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 799.293 किलोमीटर होगी.
इन जिलों में होगा ट्रैक का निर्माण (Bihar Bullet Train)
बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनाने के लिए बिहार के पांच जिलों को चिन्हित किया गया है. इन जिलों में एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. इन जिलों में पटना, बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया शामिल है. दो चरणों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. पहले चरण में वाराणसी डीडीयू, आरा, बक्सर, पटना और गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा. जबकि दूसरे चरण में दिल्ली से वाराणसी तक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.
पटना में बनाया जाएगा 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक
पटना जिले में 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा, जिसके लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. इस ट्रैक पर चलने वाली बुलेट ट्रेन से वाराणसी से हावड़ा जाने में मात्र साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगेगा. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पटना के 58 गांवों को चिन्हित किया गया
इस परियोजना के लिए एलिवेटेड ट्रैक बिछाने को लेकर पटना में 58 गांवों की जमीन को चिन्हित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के भूमि मालिकों को सर्किल रेट से चार गुना और शहरी क्षेत्र के भूमि-मालिकों को दो गुना मुआवजा दिया जाएगा. इस बुलेट ट्रेन की गति 350 किमी प्रति घंटे की होगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी बुलेट ट्रेन
यह बुलेट ट्रेन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. ट्रेन में स्वचालित दरवाजों से लेकर आरामदायक चेयर होगी. सभी बोगियों में प्रयाप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. वंदे भारत की तरह इस ट्रेन में भी यात्रियों को लजीज खाना मिलेगा.