Mhow Violence News: मध्यप्रदेश के महू में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक पुलिस के द्वारा 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इन सबके बीच अब यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि क्या अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा ?
Mhow Violence News: क्या योगी सरकार की तरह अपराधियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर
अपराधियों के मकान पर बुलडोजर चलाए जाने पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया गया है. आशीष सिंह का कहना है कि बुलडोजर चलाए जाने की प्रक्रिया पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. लेकिन पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकलवाया जा रहा है. एक-दो दिनों में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो.
क्यों हुआ था विवाद
भारत की जीत के बाद लोग मिलकर जश्न मना रहे थे. कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर आतिशबाजी की. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हुई और दोनों तरफ से पथराव हुआ. ये घटना रविवार रात 10 बजे घटित हुई थी.
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर कई करणों में से यह बात भी सामने आ रही है कि धार्मिक स्थल पर सुतली बम फेंका गया था. जिसके बाद इस विवाद की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया.