Thursday, April 3, 2025
HomeदेशKaithal News : नगर योजनाकार विभाग एक्शन में, अवैध कॉलोनी पर चली...

Kaithal News : नगर योजनाकार विभाग एक्शन में, अवैध कॉलोनी पर चली जेसीबी

Kaithal News : जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्र, चीका के अधीन पड़ने वाली राजस्व संपदा चीका में पनप रही अवैध कॉलोनी में बने रोड नेटवर्क और सीवरेज नेटवर्क पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई जेसीबी की मदद से पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत कियान्वित की गई।

टीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित दोपहर 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचा। एक अवैध कॉलोनी में अवैध रुप से बनी रोड नेटवर्क और सीवरेज नेटवर्क को हटाने का काम किया गया।

जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में चीका में अवैध कॉलोनी काटने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रॉपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे।

लेकिन भू-स्वामियों द्वारा ना तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और ना ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इस मौके पर जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों को आगाह किया गया कि वो सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अवैध कालोनी में प्लाट आदि नहीं खरीदे और ना ही किसी प्रकार का निर्माण करें। जमीन की खरीद करने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता/अवैधता के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular