बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया गया है। आकाश आनंद (Akash Anand) बीएसपी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। वहीं आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को जिम्मेदारी सौंपी है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने यह फैसला, ने लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया। वहीं इस मौके पर मायावती ने कहा है कि जब तक वह जिंदा हैं, कोई भी बसपा का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा। जब तक मैं जीवित रहूंगी, तब तक पूरी ईमानदारी से पार्टी को आगे बढ़ाती रहूंगी। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं।
वहीं मायावती ने कहा, सभी की सहमति के साथ आनंद कुमार को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। कांशीराम जी ने अपने रिश्ते-नातों आदि को पार्टी में कार्य करने के लिए कभी भी मना नहीं किया था।
02-03-2025-BSP PRESS NOTE-ALL INDIA MEETING pic.twitter.com/bSR7HBqt7v
— Mayawati (@Mayawati) March 2, 2025
बता दें इससे पहले मायावती आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकीं हैं।