Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशBSP प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया,...

BSP प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, जानें- क्यों…

लोकसभा चुनाव के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद से हटा  दिया है। इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखकर किया।

बीएसपी सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा है, “विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने लिखा- अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

बता दें कि 10 दिसंबर 2023 को मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था और उन्हें पार्टी का नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था।

RELATED NEWS

Most Popular