Wednesday, January 15, 2025
Homeटेक्नोलॉजीBSNL ने बंद की अपनी ये सर्विस, लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर,...

BSNL ने बंद की अपनी ये सर्विस, लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी खबर

BSNL News: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। बीएसएनएल ने बुधवार से अपनी 3G सर्विस बंद कर दी है। इसका असर बिहार के लाखों यूजर्स पर पड़ेगा। दरअसल बिहार में बीएसएनएल अपनी 3G सेवा से 4G में अपग्रेड कर रही है। कंपनी ने इसकी सूचना अपने यूजर्स को पहले ही दे दी थी।

ये सेवा बिहार के मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे जिलों में यह सेवा बंद की गई थी, जबकि अब पटना और अन्य जिलों में भी 3G सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

ऐसे में अगर आप अपने बिहार रहते रिश्तेदार से इंटरनेट के जरिए बात करना चाहेंगे तो नहीं हो पाएगा। कहा जा रहा है कि कॉल और SMS ही उन तक पहुंच सकेगा लेकिन इंटरनेट पर बात नहीं हो सकेगी। बता दें कि पंजाब में ज्यादातर लोग बिहार से काम करने के लिए आए हुए है, ऐसे में अगर वे अपने रिश्तेदारों से बात करेंगे तो परेशानी हो सकती है।

सिम को 4G में अपग्रेड करना होगा

दरअसल, साल 2025 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरे देश में 4G सर्विस अपग्रे़ड करने और 5G सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी में है। कंपनी की तरफ से यह काम दो चरणों में शुरू किया गया था. पहले चरण में मुंगेर, कटिहार, खगड़िया और मोतिहारी में 3G सेवा बंद की गई थी और अब पटना समेत सभ जिलों में 3G सेवा को बंद किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular