Thursday, March 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजीBSNL अपने यूजर्स को दे रहा है जबरदस्त होली ऑफर, 1 साल...

BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है जबरदस्त होली ऑफर, 1 साल तक कॉलिंग और डेटा फ्री

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए होली के मौके पर जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. कंपनी की ओर से अपने पॉपुलर प्लान पर ए़डिशनल बेनिफिट दिया जा रहा है. प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी गई है.

क्या है BSNL का होली ऑफर

बीएसएनएल की ओर से कंपनी की ऑफिशियल X अकाउंट पर होली ऑफर की जानकारी शेयर की गई है. कंपनी ने बताया है कि होली के मौके पर ग्राहकों को 1,499 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. आपको बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. ऑफर के बाद अब इसकी वैलिडिटी बढ़कर 365 दिनों की हो जाती है. बीएसएनएल का होली ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी.

जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट

1499 रुपए के BSNL के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है. साथ ही साथ इस प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का बेनिफिट भी मिलेगा. 1499 के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे. बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को कुल 24 जीबी डेटा मिलता है. यानी प्लान में हर महीने 2 जीबी डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40kbps रह जाती है.

दूसरे प्लान पर भी जबरदस्त ऑफर्स

2399 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी को अब बढ़कर 425 दिन हो गई है. बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स के देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं. इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी बेनिफिट मिलेगा.

इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को कुल 850GB डेटा मिलेगा. डेली लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर कम हो जाएगी. इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स को हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे. इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को ओटीटी के फायदे भी मिलेंगे. इस प्लान के अंतर्गत BiTV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें कई OTT ऐप्स का एक्सेस भी शामिल रहेगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular