Saturday, March 29, 2025
Homeटेक्नोलॉजीदेश के इन शहरों में लॉन्च होगा BSNL 5G

देश के इन शहरों में लॉन्च होगा BSNL 5G

BSNL 5G : अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी अपनी 5जी सर्विस शुरु करने का प्लान बना लिया है. इस साल के जून तक BSNL अपनी 5जी सर्विस को शुरु कर देगा. बीते दिनों ही केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया  की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई थी. वहीं BSNL के सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने भी 5जी सर्विस को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

भारत के इन शहरों में लॉन्च होगा BSNL 5G

सीएमडी रॉबर्ट जे रवि ने बताया कि कुछ महीनों में बीएसएनएल की 5जी सर्विस को देश के कुछ चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाएगा.  ET टेलीकॉम के कार्यक्रम के दौरान रॉबर्ट जे रवि ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि  ‘हम 5जी नेटवर्क को नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) के आधार पर दिल्ली में शुरू करने जा रहे हैं. इसे हम फास्ट ट्रैक करने जा रहे है. इसके अतिरिक्त हम कुछ और शहरों में अगले कुछ महीनों में 5G को जल्द से जल्द रोल आउट करेंगे. यह हमारा लक्ष्य है.’

84 प्रतिशत इलाके तक 5जी नेटवर्क की पहुंच

बीएसएनएल की ओर से अपने नेटवर्क पर 4G के साथ 5G सर्विस शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यूजर्स का प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरफ झुकाव कम किया जा सके. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, देश के तकरीबन 84 प्रतिशत इलाके तक 5G नेटवर्क की पहुंच हो गई है. ऐसे में अगर बीएसएनएल की तरफ से 5जी नेटवर्क को रोलआउट किया जाता है, तो जल्द ही भारत के 100 प्रतिशत इलाके तक 5जी नेटवर्क की पहुंच होगी.

सीएमडी रॉबर्ट जे रवि का कहना है कि  5जी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के साथ-साथ सोसाइटी और नागरिकों को भविष्य में मदद करने वाली है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा सबसे अधिक होगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular