Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के मुरादाबाद में नाबालिग दलित लड़की से हैवानियत : गैंगरेप के...

यूपी के मुरादाबाद में नाबालिग दलित लड़की से हैवानियत : गैंगरेप के बाद हाथ पर लिखा ओम तेजाब से मिटाया; जबरन खिलाया मांस

UP News : यूपी के मुरादाबाद जिले में में 14 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर दो महीने तक गैंगरेप और हैवानियत करने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले जांच में जुटी है।

ये मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, परिजनों ने आरोप लगाया 2 जनवरी को लड़की का अपहरण किया गया था। आरोपियों ने पूरे 2 माह तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म  किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके हाथ पर बने ओम के टैटू को तेजाब से जलाया और जबरन उसे मांस खिलाया और मारपीट की। इसके बाद आरोपी  2 मार्च को पीड़ित लड़की को उसके गांव में छोड़ फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने आपबीती परिवारवालों को बताई।

वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद चार आरोपियों के खिलाफ के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

इस मामले में मामले में यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular