Wednesday, November 26, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में देवर-भाभी ने सुसाइड किया, होटल में मिले दोनों के शव

सोनीपत में देवर-भाभी ने सुसाइड किया, होटल में मिले दोनों के शव

सोनीपत जिले के गोहाना में देवर-भाभी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। दोनों के शव गोहाना में एक होटल के कमरे में फंदे पर लटके मिले। मृतकों की पहचान सतपाल और खुशबू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भिवानी से युवक, महिला गोहाना में रोहतक रोड पर स्थित होटल डायमंड में पहुंचे थे। उनके साथ एक बच्चा भी था। दोनों ने वहां खुद को पति- पत्नी बताकर कमरा लिया था। रात को खाना खाने के बाद दोनों कमरे चले थे।

वहीं गुरुवार को जब कमरा नहीं खुला और अंदर से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी तो सफाईकर्मी ने खिड़की से देखा तो अंदर दोनों फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। परिजनों को सूचना दे गई है।

RELATED NEWS

Most Popular