Tuesday, March 4, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषहोली से पहले अपने घर ले आयें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी...

होली से पहले अपने घर ले आयें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस साल 14 मार्च 2025 को होली का त्योहार मनाया जायेगा और इससे एक दिन पहले होलिका दहन होगा. रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारे और खुशियों का पर्व है. होली के मौके पर कई लोग कुछ उपाय करते हैं जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है साथ ही लक्ष्मी का वास रहता है.

होली से पहले घर में लेकर आ जायें ये चीजें

चांदी का सिक्का- होलिका दहन के दिन चांदी का सिक्का या फिर चांदी का हाथी घर में लाना शुभ माना जाता है. चांदी का सिक्का घर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. चांदी के सिक्के की पूजा करे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.

बांस का पौधा- होली के दिन घर या ऑफिस में बांस का पौधा लगाने से अच्छे भाग्य की शुरुआत होती है. बांस का पौधा लकी माना जाता है.

होली की राख- होली से एक दिन पहले होलिका दहन होती है. होली पर होलिका की राख घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखे लें. मान्यता है कि इससे दरिद्रता दूर होती है.

तोरण- घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाने से सकारत्मकता ऊर्जा का संचार होता है. होली से पहले घर के मुख्य द्वार पर तोरण जरुर लगायें.

कछुआ- कछुए को भगवत स्वरुप माना जाता है. माना जाता है कि अगर आप होली पर्व पर धातु से बना कछुआ घर में लाते हैं तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है. इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र बना होना चाहिए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular