Monday, March 31, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषहिंदू नववर्ष के दिन घर ले आयें ये चीजें, सदा बनी रहेगी...

हिंदू नववर्ष के दिन घर ले आयें ये चीजें, सदा बनी रहेगी खुशियां

Hindu New Year 2025: हिंदू पंचाग के अनुसार 30 मार्च 2025 से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. इस दिन लोग देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं और कई तरह के उपाय करते हैं. आप भी चाहते हैं कि हिंदू नववर्ष पर आपके घर में सदा लक्ष्मी का वास बना रहे तो इस दिन घर पर कुछ विशेष चीजों को खरीदकर लायें. ऐसा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होगी और घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा दूर होगी.

Hindu New Year 2025: घर में लेकर आए ये शुभ चीजें 

भगवान गणेश की मूर्ति- हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य को शुरु करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का प्रावधान है. हिंदू नववर्ष के दिन भगवान गणेश की मूर्ति घर पर लाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है.

मोर पंख- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखना शुभ माना जाता है. हिंदू नववर्ष के दिन आप घर में मोर पंख ला सकते हैं. मोर पंख को उत्तर-पूर्व दिशा या मंदिर में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी.

कामधेनु गाय की मूर्ति- हिंदू नववर्ष के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लाना शुभ होता है. जिस घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रहती है उस घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

तुलसी का पौधा- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व होता है. कहते हैं तुलसी की पूजा करने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है. इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी को लगाने के लिए उत्तर और पूर्व दिशा को बहुत शुभ माना जाता है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular