रोहतक पुलिस की टीम ने माता दरवाजा चौक के पास स्थित दुकान मे तेज़धार हथियार से वार कर ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या करने की वारदात को हल करते हुए आरोपी सगे भाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि 25 दिसंबर को सुबह के समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि माता दरवाजा के पास स्थित ब्यूटी पार्लर मे एक महिला की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौक़े पर पहुंची। मृतक युवती की पहचान माया पुत्री महेन्दर निवासी कबीर कॉलोनी के रुप में हुई। मृतक युवती के पिता महेन्दर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि माया की शादी 2010 मे खोखरा कोट निवासी युवक के साथ हुई थी। माया अपने पति से तलाक लेकर अन्य युवक के साथ किराये के मकान में रह रही थी। माया ब्यूटी पार्लर का काम कर रही थी। माया के भाई ज्वाला प्रसाद को माया का अन्य युवक के साथ रहना सही नहीं लगा और माया को मारने की धमकी देते हुये रंजिश रखने लगा। 25 दिसंबर को माता दरवााजा चौक के पास स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान मे माया के भाई ने माया के गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
प्रभारी थाना पुलिस सब्ज़ी मंडी उप.नि सुशील के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले सगे भाई ज्वाला प्रसाद पुत्र महेन्दर निवासी कबीर कॉलोनी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।

