Rohtak News : रोहतक की तेज कॉलोनी में गोली चलने का मामला सामने आया है। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी, सोमवार दोपहर को करण पुत्र नरेश तेज कॉलोनी में दुकान पर बैठा हुआ था। तभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए दो युवक आए। उनसे किसी बात को लेकर करण और उसके भाई की उनके साथ कहासुनी होने लगी। इसी दौरान आरोरियों ने उन गोलियां चला दीं। गोली करण के पेट में जा लगी। इसके बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजन और आसपास के लोग करण को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज हो रहा है।
वहीं बताया जा रहा है फाइनेंसर के पैसे लेने के लिए आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।