सिरसा जिले में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां का पारा 47 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। हालात यह हैं कि दिन शुरू होने के साथ ही गर्मी व लू तन को झुलसाने लगती है। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने बालवाटिका से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 31 मई तक छुट्टियां करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निदेर्शों के अनुसार यदि कोई स्कूल नियमों की अवहेलना करता है है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बता दें कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पूरे प्रदेश में 1 जून से ग्रीष्मावकाश घोषित किया हुआ है। वर्तमान समय में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय भी बदलाव किया गया था है। 31 मई तक स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। 1 से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा।