Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU Rohtak) में एक बीपीएड छात्र द्वारा खुद को शूटिंग रेंज की पिस्टल से खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। छात्र को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी अनुसार, छात्र सुमित सोनीपत जिले के छिछड़ना गांव का निवासी है। वह मंगलवार को हिस्ट्री डिपार्टमेंट में किसी काम से आया हुआ था। यहां अज्ञात कारणों से उसने शूटिंग रेंज की पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली।
घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रों और स्टाफ ने घायल छात्र को तुरंत पीजीआई ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता नहीं चल पाया है।