Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के सरकारी स्कूल में कार्यरत BPSC टीचर ने भागकर अपने बॉयफ्रैंड से शादी रचा ली. टीचर का नाम खुशी कुमारी और उसके प्रेमी का नाम गौतम सिंह का है. शादी के बाद अब परिजनों के दवाब और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस वीडियो के सामने आते ही ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
BPSC टीचर ने सुनाई आपबीती
वीडियो जारी करते हुए टीचर खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और वो सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. खुशी कुमारी ने बताया कि 28 फरवरी को उन्होंने अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली. लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं.
पुलिस से मदद की लगाई गुहार
शिक्षिका खुशी कुमारी ने पुलिस प्रशासन से अपील की है उनके पति और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जायें. शिक्षिका ने कहा कि वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की है, लेकिन अब कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं.