Sunday, January 5, 2025
HomeबिहारBPSC Protest: पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन, पूरे राज्य में...

BPSC Protest: पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन, पूरे राज्य में दिख रहा चक्का जाम का असर, प्रशांत किशोर का भी अनशन जारी

BPSC Protest: बिहार में आज यानी 3 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की तरफ से चक्का जाम किया गया है। इसकी शुरुआत सचिवालय हॉल्ट से हुई। इस दौरान पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। कपिल सिब्बल से बात हुई है। किसी कीमत पर परीक्षा रद होनी चाहिए।

पटरियों पर लेटे दिखाई दिए अभ्यर्थी

वहीं, पटना के सचवालय हॉल्ट पर पप्पू यादव और उनके समर्थक लगातार ट्रेनों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान समर्थक ट्रेन पर चढ़कर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। कुछ समर्थक तो तिरंगा झंडे के साथ पटरियों पर लेटे दिखाई दिए। इन समर्थकों ने हाथ में बैनर लेकर बीपीएससी रीएग्जाम की मांग की। वहीं भारी संख्या में पुलिसबलों की उपस्थिति मौके पर दिखी जो इन प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि, ”हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। हर कीमत पर कल की परीक्षा रुकेगा। लगातार लड़ाई जारी रहेगी। लड़ते-लड़ते लड़ेंगे, लड़ते-लड़ते मरेंगे। जब तक पेपर लीक घोटाला बिहार और देश में बंद नहीं होगा अकेला पप्पू यादव नीट के मुद्दों पर लड़ा, बीपीएससी, यूपीएससी लड़ेगा। पूरे देश की जनता चाहती है कि आने वाले भविष्य के बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो। जब किसान आंदोलन 9 महीने चल सकता है तो ये आंदोलन क्यों नहीं?.”

बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ पूर्णिया, गया और अन्य जिलों में चक्का जाम का असर देखने को मिला। यहां भी पप्पू यादव के समर्थक हाथों में बैनर और झंडे लिए सड़क पर उतरे।

प्रशांत किशोर को भी मिल रहा समर्थन

वहीं, प्रशांत किशोर के अनशन में भी छात्रों की भीड़ बढ़ने लगी है। सुबह से ही छात्र प्रशांस किशोर के साथ अनशन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दो दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएसपी (BPSC) अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि बीपीएसपी की 70वीं परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। साथ री-एग्जाम कराया जाए। हालांकि, सरकार ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular