BPSC Protest: 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है। बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है।
3 जनवरी को चक्का जाम
बता दें कि छात्र पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 13 दिसंबर से बैठे हैं। परीक्षा में कई सेंटर पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आयोग इसे मानने को तैयार नहीं है। बिहार बंद ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले होगा इसमें पप्पू यादव भी पटना में रहेंगे। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ मैं कोई समझौता नहीं करूंगा। किसी भी सीमा पर जाना हो तो हम जाएंगे। प्रश्न पत्र लीक को मैंने चुनौती में लिया है। जब तक नालंदा के पेपर लीक के मामले के चोली-दामन के संबंध को हम पूरे साम्राज्य को खत्म नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
4 जनवरी को होगी परीक्षा
वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को 4 जनवरी को कराना तय किया है। अब पप्पू यादव की रणनीति 3 जनवरी को बिहार में चक्का जाम करने की है तो सवाल ये पैदा होता है कि 3 जनवरी को चक्का जाम होने की स्थिति में 4 जनवरी को परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी कैसे पहुंच पाएंगे।
बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 को बिहार के कई जिलों में रेल चक्का जाम किया गया था। सड़कों पर भी गाड़ियों को रोका गया था। दरभंगा में आइसा की ओर दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रोक गया था तो वहीं आरा में AISA एवं RYA की ओर से बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था। हालांकि बंद का असर मिलाजुला दिखा था। अब देखना होगा कि जब खुद बंद के समर्थन में सांसद पप्पू यादव उतर रहे हैं तो ये कितना असरदार रहने वाला है।