BPSC Exam: बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बयान देते हुए कहा है कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे रीएग्जाम में 5,900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग के बीच आज यानी शनिवार को पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा 22 केंद्रों पर चल रही है।
एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया है। सुबह साढ़े 9 बजे से एंट्री शुरू हुई थी। इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जनवरी के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है। उसके बाद अप्रैल में मेन्स की परीक्षा ली जाएगी।
आपको बता दें कि पटना जिले के 22 केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं के बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। पटना जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षा को स्वच्छ और बिना व्यवधान के आयोजन कराये जाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और साथ उड़न दस्ता टीम प्रतिनियुक्ति किए हैं।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे सख्त आदेश
परीक्षा से पहले प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य / स्मार्ट) आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। अगर फिर भी किसी उम्मीदवार के पास इन सब चीजों में से कुछ भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।