Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणाट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, पैर फिसलने से...

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Yamuna Nagar News : यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार के जिला सीतामढ़ी के गांव सोनावाल का रहने वाला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी।

जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि बिहार के जिला सीतामड़ी के गांव सोनावाल निवासी 16 वर्षीयश् धीरज यमुनानगर में काम करता था। वह सुबह ट्रेन में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आया। जब टे्रन आकर रूकी तो धीरज ट्रेन में चढ़ने लगा। ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के पास से एक बैग बरामद हुआ। जिससे मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular