गुरूग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को सेक्टर-29 में एक पब के बाहर बम ब्लास्ट का मामला सामने आया है।वहीं पूरी घटना का एक CCTV फूटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस की टीम, क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को दूसरा बम फेंकते दबोच लिया। उसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है। पुलिस को पकड़े गए आरोपी युवक के पास से दो जिंदा देसी बम भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
आरोपी सचिन उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है। वहीं इस घटना की जांच अब एनआईए की टीम भी कर रही है। पुलिस को शक है कि पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर ग्रुप से जुड़ा हो सकता है। क्योंकि पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम के सेक्टर 9 में एक क्लब को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
इसलिए शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को लॉरेंस गैंग से जोड़कर देख रह ही है। फिलहाल क्लब के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के समय आरोपी नशे में था। उसने दो देसी बम क्लब के बाहर फेंक थे। वो दो और बम फेंकने वाला था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे बम फेंकने से रोक दिया और मौके पर ही दबोच लिया।