रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास एक महिला का शव सूटकेस में मिला है। शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पहले महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन शनिवार देर शाम तक युवती की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बस स्टैंड के पास किसी यात्री ने दीवार के पास सूटकेस को देखा तो उसने आसपास लोगों को बताया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमे युवती का शव मिला। इसके बाद एफएसएल की टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला की गला घोंटकर हत्या कर शरीर को कई हिस्सों में मोड़कर सूटकेश में डाला गया है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

युवती की पहचान हिमानी नरवाल के रूप हुई
वहीं देर शनिवार शाम तक युवती की पहचान 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप हुई। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शनिवार शाम पुष्टि की। कहा यह शव हिमानी नरवाल का है।
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेट X पर पोस्ट कर उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। हुड्डा ने कहा, रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।