Rohtak News : रोहतक में जेएलएन नहर से 2 युवकों के शव बरामद हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान जींद रोड जगदीश पार्क निवासी दीपांशु (17 वर्षीय) और सलारा मोहल्ला निवासी विकास (18 वर्षीय) के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों नवरात्रि की पूजा सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नहर पर गए थे। इसी दौरान दीपांशु का मोबइल नहर में गिर गया। तो दीपांशु उसे निकालने के लिए नहर में उतर गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए विकास भी नहर में उतर गया तो वह भी डूब गया।
वहीं दोनों के डूबने की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। मंगलवार सुबह दोनों के शव बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।