Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रिश्तों का खून, दामाद ने सास को चाकू से गोदा

रोहतक में रिश्तों का खून, दामाद ने सास को चाकू से गोदा

रोहतक। रोहतक में रिश्तों का एक बार फिर खून बहा जब एक युवक ने अपने ही घर पर अपनी सास पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। आरोपी सास की हत्या कर मौके से फरार हो गया। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला सेक्टर-एक स्थित हाऊसिंग बोर्ड देर रात का है। सूचना के बाद एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया और अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया।

बिहार के जिला लखीसराय के हनुमान नगर निवासी ममता ने रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे पांच बहन-भाई हैं। उसकी शादी 2017 में जिला लखीसराय के गांव जैतपुर निवासी रोशन पासवान के साथ हुई थी और उसके 3 बच्चे है। नवंबर 2023 तक वह अपने ससुराल रहती थी। जहां उसके पति चोरी के केस में जेल में चले गए। वह अपने तीनों बच्चों को लेकर खाने-कमाने के लिए रोहतक आ गई। यहां अपनी बहन अनिता के पास रोहतक की सोनीपत रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में रहने लगी।

परिजनों से पूछताछ कर जाँच करते हुए पुलिस

ममता ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके वह अपने बच्चों को पाल रही थी। 15-20 दिन बाद उसका पति जेल से छुटकर रोहतक आ गया और दिहाड़ी मजदूरी करने लगा। उसका पति नशे का आदि था। इसके बाद वह सेक्टर-1 में किराए के मकान में रहने के लिए आ गई। 27 मई को उसकी मां करीब 50 वर्षीय हेमंती देवी बिहार से उसके पास हाल-चाल जानने के लिए आ गई। क्योंकि उसका पति मारपीट व झगड़ा करता था।

ममता ने आरोप लगाया कि 28 मई की रात करीब 8 बजे उसका पति शराब पीकर आया और उसके व उसकी मां के साथ झगड़ा करने लगा। इसके बाद वह दोनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। देर रात को वह अपनी मां व बच्चों के साथ किराए के घर में बैठी थी। इसी दौरान उसका पति वापस आया। उसके पति के हाथ में एक चाकू था। उसने आते ही चाकू से हमला कर दिया और कहने लगा कि मेरे साथ झगड़ा करने व शराब पीने से रोकने का मजा चखाता हूं।

ममता ने कहा कि उसके पति ने उसकी मां हेमंती देवी पर चाकू से 5-6 बार पेट व कमर पर वार किए। वह बचने के लिए चिल्लाते हुए डरकर कमरे से बाहर भाग गई। उसका पति भी उसकी मां को चाकू मारकर वहां से भाग गया। जब महिला ने वापस कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ अवस्था में मृत हालत में पड़ी हुई थी। इसके बाद उसने अपनी मां के मोबाइल फोन से अपनी बहन अनिता को सूचना दी। सूचना पाकर उसकी बहन व जीजा वहां पहुंचे। जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि उन्हें चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर महिला ममता के बयान पर आरोपी रोशन पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular