रोहतक : लाखनमाजरा खंड के गांव लाखनमाजरा स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस उत्सव में हरियाणवी परिधानों से सज-धज कर आई सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक रही।
जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि उत्सव में कक्षा 9 से 12वीं व कक्षा 5 से 8 के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी यक्ष गोयल ने की। इस दौरान विद्यार्थियों ने फॉक डांस, एकल डांस, समूह डांस, स्किट और रागिनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खंड स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
मंच का संचालन संजय शर्मा व रेणुका खत्री ने किया। जिला सांस्कृतिक संयोजक सुनीता अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऋतु पंघाल व खंड संसाधन समन्वयक सदानंद, प्रिंसिपल पूर्णिमा, सरोज, सुशीला सांगवान व राकेश दलाल व टीम इंचार्ज मौजूद रहे।