Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी बीजेपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी बीजेपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. गृहमंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सैनी के नेतृत्व में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा हमें किसी बैसाखी के सहारे की जरुरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा  करते हुए कहा कि बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत को हासिल करते हुए हरियाणा की सत्ता को प्राप्त करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि  पार्टी अगला विधानसभा चुनाव सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी और वही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे.

बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव की रणनीति पर पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गृहमंत्री ने हरियाणा के कार्यकर्तांओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जीत का संदेश पूरा देश में जाएगा. हरियाणा में जीत के कई मायने हैं. हम हरियाणा में जीतते हैं तो बीजेपी लगातार तीसरी सरकार बनाएगी. हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास सबसे बड़ी और अहम जिम्मेदारी है कि वो बीजेपी के विजयी रथ को किसी भी कीमत में रुकने नहीं दें. हम होने वाले चुनाव में किसी भी दूसरी पार्टी के साथ  गठबंधन नहीं करेंगे.

 

शाह बोले कि कई बार कुछ लोगों में राजी नाराजगी होती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें पार्टी के लिए काम नहीं करना है. चुनाव के वक्त नाराजगी पर हमें कोई माफी नहीं देगा.  बीजेपी की जीत का आधार पार्टी के सिद्धांत, कार्यकर्ताओं की मेहनत और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्य हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव इस साल के अक्टूबर महीने में होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही अपनी कमर कसना शुरु कर दिया है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular