Tiranga Shaurya Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के साथ देश भर सहित उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचे. साथ ही कई समाजिक संस्थाओं ने भी रैली में भाग लिया
Tiranga Shaurya Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त उमड़े हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. धर्म पूछकर आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की. इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया.
सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है. सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. पाकिस्तान की सेना को हमारे जवानों ने धूल चटा दी. अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है.
जन-जन आज देहरादून की सड़कों पर
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड में आमतौर पर हर परिवार से सेना में जरूर होता है. जन जन आज देहरादून की सड़कों पर हैं. पाकिस्तान को संदेश दे दिया गया है कि अब आतंक और पीओके पर बात होगी. पहले सेना को जवाबी कार्रवाई का आदेश नहीं आता था.
चार चरणों में आयोजित होगी यात्रा
आपको बता दें कि तिरंगा चार चरणों में राजधानी के बाद महत्वपूर्ण केंद्रों पर 15 मई, जिला केंद्रों पर 16, 17 मई और विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, कस्बे, बड़े गांवों में 18 से 23 मई तक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस यात्रा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में पार्टी के शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.