हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक चौंकाने वाले नतीजे और रुझान सामने आए हैं। कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उधर, राहुल गांधी के ‘जलेबी की फैक्ट्री’ लगाने के बयान पर जमकर चर्चा हुई थी और राहुल ने खुद जलेबी का स्वाद चखा था। जिसको लेकर 8 अक्तूबर को चुनावी नतीजे आने पर भाजपा ने मातूराम के बहाने कांग्रेस पर तंज कसा है।
हरियाणा भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान,घी और गल्ला सब सुरक्षित है। क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है। CLU गैंग की लूट के भय से मुक्ति मिली और युवाओं की योग्यता पर्ची-खर्ची के हिस्सेदारों के हाथों तार-तार होने से बच गई। दलित भाइयों की अस्मिता कायम रहेगी,उत्पीड़न से वो भी बच गए। हरियाणा के सभी परिवारजनों को बधाई।
राम-राम हरियाणा🙏
मातूराम जी (गोहाना वाले)
आपकी जलेबी,कड़ाही, दुकान,घी और गल्ला सब सुरक्षित है।क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है।CLU गैंग की लूट के भय से मुक्ति मिली।
युवाओं की योग्यता पर्ची-खर्ची के हिस्सेदारों के हाथों तार-तार होने से बच गई।
दलित भाइयों की अस्मिता कायम… https://t.co/fE1JKg0Irf
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 8, 2024
दरअसल, राहुल गांधी ने सोनीपत में रैली के दौरान गोहाना की जलेबी के बहाने हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरा था। इस दौरान मातूराम हलवाई से 2 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के बहाने राहुल ने भाजपा पर निशाना साधा था।